Current Date: 09 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

मेरे भोले - MERE BHOLE - Bholenath Song - Shiva Songs - Shravan Special 2024

- Maithili Thakur


🎵मेरे भोले🎵

🙏 गायक: मैथिली ठाकुर
🎼 संगीत: राहुल यादव

विवरण:
मेरे भोले भजन मैथिली ठाकुर जी ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत किया है, जो भगवान भोलेनाथ के प्रति असीम भक्ति और प्रेम को दर्शाता है। इस भजन में भगवान शिव की मस्ती और उनकी कृपा का अनुभव किया जाता है, जहाँ भक्त अपने दिल में केवल भोलेनाथ के रंग में रंगा हुआ महसूस करता है। भजन में शिव की महिमा, उनका डमरू और गंगा के पानी का संदेश है, जो शांति और सुख का अहसास कराता है। इस भजन को सुनकर मन में भक्ति और शांति का संचार होता है।

गीत के बोल:
मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।

मैंने शंखो से अर्जी है भेजी तुझे,
पूरी मस्ती में डूबी मैं पूजूँ तुझे,
तूने बरसाई गंगा यहाँ सब पे,
रोज दर्शन किया है,
तेरा मैंने मुझमे,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।

डमरू पे ये नाचे मन ऐसे,
मिल जाता हूँ मुझसे मैं जैसे,
शिव तेरे है रंग हजारों,
एक रंग मैं देखूं कैसे,
मेरी किस्मत का चंदा,
है तेरे सर पे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।

मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।

Credit Details :

Song: Mere Bhole
Singer: Maithili Thakur
Music: Samarpit Golani
Lyrics: Rahul Yadav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।