🎵छोटी सी मेरी पार्वती🎵
🙏 गायक: मैथिली ठाकुर
🎼 गीत: पारंपरिक
विवरण:
मैथिली ठाकुर द्वारा गाया गया "छोटी सी मेरी पार्वती" भजन माता पार्वती की भक्ति और भोलेनाथ के प्रति उनके प्रेम को गहराई से दर्शाता है।
पार्वती जी का नित्य गंगा-यमुना से जल लाना, भांग-धतूरा अर्पित करना और भगवान शिव के प्रति अपनी अनन्य श्रद्धा को प्रकट करना इस भजन को भक्तिमय बनाता है।
निर्जल रहकर और निश्छल मन से की गई उनकी साधना शिव भक्ति का एक अनूठा उदाहरण है। यह भजन शिव और पार्वती के पवित्र प्रेम की कथा को जीवंत करता है।
"छोटी सी मेरी पार्वती" भजन सुनकर आप भी भक्ति की इस अनमोल भावना का अनुभव करेंगे।
गीत के बोल:
छोटी सी मेरी पार्वती,
शंकर की पूजा करती थी,
निर्जल रहकर निश्छल मन से,
नित ध्यान प्रभू का धरती थी,
छोटी सी मेरी पारवती,
शंकर की पूजा करती थी ॥
नित गंगा जमुना जाती थी,
जल भर भर कर वो लाती थी,
निर्जल रहकर निश्छल मन से,
नित ध्यान प्रभू का धरती थी,
छोटी सी मेरी पारवती,
शंकर की पूजा करती थी ॥
नित बाग़ बगीचा जाती थी,
वो भांग धतूरा लाती थी,
निर्जल रहकर निश्छल मन से,
नित ध्यान प्रभू का धरती थी,
छोटी सी मेरी पारवती,
शंकर की पूजा करती थी ॥
BhaktiBharat Lyrics
छोटी सी मेरी पार्वती,
शंकर की पूजा करती थी,
निर्जल रहकर निश्छल मन से,
नित ध्यान प्रभू का धरती थी,
छोटी सी मेरी पारवती,
शंकर की पूजा करती थी ॥
Credit Details :
Song: Chhoti Si Meri Parvati
Singer: Maithili Thakur
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।