Current Date: 21 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

2020 में तहलका मचा देगा ये भजन कसम से New Shiv Bhajan 2020 - 2020 New Bhajan -Shiv Bhajan 2020

- Love Kumar


🎵सुन बाबा भोले भाले🎵

🙏 गायक: लव कुमार
🎼 संगीत: विकाश चौधरी

विवरण:
सुन बाबा भोले भाले भजन लव कुमार द्वारा गाया गया है, जिसमें भगवान शिव की दिव्यता, शक्ति और उनकी कृपा का सुंदर चित्रण किया गया है। इस भजन में शिवजी के सिर पर जटा, गंगा की धारा, त्रिशूल और डमरू जैसी उनके अद्वितीय रूपों का वर्णन किया गया है। शिव भक्तों के लिए यह भजन एक आशीर्वाद है, क्योंकि इसमें भगवान शिव के नाम का जाप करने से उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने की बात की गई है। भक्ति और विश्वास से भरा यह भजन भक्तों के मन को शांति और संतोष प्रदान करता है।

गीत के बोल:
मेरी अर्ज सुनो त्रिपुरारी मैं गाऊ महिमा थारी ।
सुन बाबा भोले भाले ले लाज राख भंडारी ।।

तेरी नंदी की असवारी और बैठे है सिंह शाळा ।
इक हाथ में डमरू साजे दूजे त्रिशूल विशाला ।।
थारे सिर पे जटा निराली जी और जटा में गंग विराजे ।
है गल में नाग लपेटे मस्तक पर चंदा साजे ।।
झुक ते राजे महा राजे है भोली सूरत प्यारी ।
सुन बाबा भोले भाले ले लाज राख भंडारी ।।

देते वरदान सभी को जी चाहे कपटी हो या भोला ।
न कोई भी तरसाया न ढोलेया ओला सोला ।।
तेरे मन की चाही पल में ना कोई भी तरसाया ।
बांजो को लाल दिए ही निर्धन को धन और माया ।।
संग रेहती गोरा मैया है गणपति की महतारी ।
सुन बाबा भोले भाले ले लाज राख भंडारी ।।

मैं करू गुणगान तुम्हारा जी मेरी रखियो लाज सभा में ।
भोले नाम की माला जपता तेरा नाम लू बैठ धरा में ।।
दिया आशीर्वाद गुरु जी ने कर दिया चाँदडा घट में ।
कहे तेज पाल रेहते है गुरु मेरे पास ब्रिज में ।।
गलती की माफ़ी दे दे जी जितनी भी सरदारी ।
सुन बाबा भोले भाले ले लाज राख भंडारी ।।

Credit Details :

Song: Sun Baba Bhole Bhale
Singer & Writter: Love Kumar
Music: Vikash Chaudhary

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।