Current Date: 27 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jai Ho Shiv Bhola - Latest Hits Shiv Bhajan - Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dhaam

- Lakhbir Singh Lakkha


🎵जय हो शिव भोला भंडारी🎵

🙏 गायक: लखबीर सिंह लक्खा
🎼 संगीत: चंद्र सूर्या

विवरण:
भजन 'जय हो शिव भोला भंडारी' को लाखबीर सिंह लख्खा ने अपनी सजीव आवाज में गाया है। इस भजन में भगवान शिव के अपरंपार लीला और उनके भक्तों की रक्षा की प्रार्थना की गई है। भक्तों की दीन-हीन स्थितियों में शिव का आशीर्वाद पाने और उनका नाम जपने का आह्वान इस भजन में किया गया है। शिव की महानता और उनके प्रति अटूट श्रद्धा को व्यक्त करता यह भजन भक्तों को संकटों से उबारने की उम्मीद और शिव के धाम की ओर मार्गदर्शन प्रदान करता है।

गीत के बोल:
जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
तेरे भक्त पे संकट भारी,
रक्षा कीजिये हे त्रिपुरारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
॥ जय हो शिव भोला भंडारी…॥

मेरी विनती सुनो हे अवनाशी,
किरपा करदो प्रभु घट-घट वासी,
अब तो लेलो खबर हमारी,
तुम हो भक्तो के हितकारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
॥ जय हो शिव भोला भंडारी…॥

मेरी नैया फसी प्रभु मझधार में,
कोई तुमसा दयालु न संसार में,
माना पतित बड़ा भारी,
भोले आप हो मंगलकारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
॥ जय हो शिव भोला भंडारी…॥

आप के चरणों की धूल जो पाएंगे,
सारे बदल वो दुःख के झट जायेगे,
तूने उसकी बिपदा टाली,
आया शरण जो नाथ तुम्हारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,

जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,
तेरे भक्त पे संकट भारी,
रक्षा कीजिये हे त्रिपुरारी,
लेके नाम, तेरा नाम,
तेरे धाम आ गए,

Credit Details :

Song: Jai Ho Shiv Bhola Bhandari
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music: Chandra Surya
Lyricist: Om Prakash Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।