🎵जय हो बाबा विश्वनाथ🎵
🙏 गायक: लखबीर सिंह लक्खा
🎼 संगीत: दुर्गा-नटराज
विवरण:
जय हो बाबा विश्वनाथ, लाखबीर सिंह लख्खा द्वारा गाया गया यह भजन भगवान शिव, विशेष रूप से बाबा विश्वनाथ की महिमा को प्रकट करता है। "जिसने भी तुझको तन मन से पूजा, सारे जगत में नाम उसका गूंजा" जैसे बोल भक्तों की अडिग श्रद्धा और भगवान शिव की कृपा को दर्शाते हैं। यह भजन बाबा विश्वनाथ के दर्शन से पापों के नाश और खुशियों के आगमन की बात करता है। सुनें और बाबा के दर पर अपनी सभी मुरादें पूरी करें।
गीत के बोल:
जय हो बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर,
सदाशिव आशुतोष,
सदाशिव आशुतोष,
दानी तू दिगम्बर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।।
जिसने भी तुझको,
तन मन से पूजा,
सारे जगत में,
नाम उसका गूंजा,
बनके राजा राज करे,
बनके राजा राज करे,
भटके का दर दर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।।
तेरे दर्शन से पाप,
कट जाते सारे,
मिल जाती खुशियां,
हो जाते वारे न्यारे,
अपने भक्तों को देते,
अपने भक्तों तुम,
देते मुंह माँगा वर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।।
काल का भी भय नहीं,
भोले उसे सताता,
आपकी शरण में,
जो बाबा चला आता,
‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,
‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,
जपे बम बम हर हर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।।
जय हो बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर,
सदाशिव आशुतोष,
सदाशिव आशुतोष,
दानी तू दिगम्बर,
जय हों बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर।।
Credit Details :
Song: Jai Ho Baba Vishwanath
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga-Natraj
Lyrics: Ritesh Bhardwaj
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।