Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Chal Bhole Ke Dwar - Lord Shiva Bhajan

- Lakhbir Singh Lakkha


🎵चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा🎵

🙏 गायक: लखबीर सिंह लक्खा
🎼 संगीत: सोहन लाल

विवरण:
चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा भजन, लाखबीर सिंह लाखा की आवाज में भगवान शिव की महिमा और उनके चरणों में ध्यान लगाने के महत्व को दर्शाता है। इस भजन में शिवजी के दरबार में समर्पण करने से सुख, समृद्धि और मुक्ति की प्राप्ति का संदेश दिया गया है। यह भजन उन सभी भक्तों को प्रेरित करता है, जो शिव के चरणों में श्रद्धा और प्रेम से ध्यान लगाने का प्रयास करते हैं। शिवजी की भक्ति में शांति और सुख की प्राप्ति होती है।

गीत के बोल:
चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
खुशियो का उपहार मन माना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा ।।

मत फिरना बेकार जगत में,
माया के जंजालो में,
बीत रहे दिन व्यर्थ तुम्हारे,
पल पल क्षण क्षण सालो में
नर तन क्या हर बार दीवाना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
खुशियो का उपहार मन माना पाएगा।।

करले सुमिरन प्रेम लगन से,
शिव शंकर वरदानी का,
नाम ज़रा तू जपले मन से,
भोले औघड़ दानी का,
मुक्ति का तू द्वार मस्ताना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
खुशियो का उपहार मन माना पाएगा।।

ठोकर खाते है दुनिया में,
वोही मूरख प्राणी है,
शिव चरनो को छोड़ के शर्मा,
करते जो मनमानी है,
उनको ये संसार समझा ना पाएगा,
चल शिवजी के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
खुशियो का उपहार मन माना पाएगा।।

चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा,
तू रत्नो का भंडार खजाना पाएगा,
खुशियो का उपहार मन माना पाएगा।।

Credit Details :

Song: Chal Bhole Ke Dwar Thikana Payega
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music: Sohan Lal
Lyrics: Ram Lal Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।