Current Date: 28 Jan, 2025

झूठी दुनिया से मन को हटा ले

- Lakhbir Singh Lakkha


झूठी दुनिया से मन को हटाले,
ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,
पग पग मिले यहाँ धोखा ही धोखा है,
भोले बाबा को तु अपना बना ले,
ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

माल तेरे पास है तो माल तेरा खायेंगे,
हुआ जो ख़तम तो नजर नही आयेंगे,
डमरू वाले से तू प्रीत लगा ले,
ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ बम भोले का,
मिलता है प्यार यहाँ बम भोले का।।

झूठी दुनिया से मन को हटाले,
ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

Credit Details :

Song: Jhuthi Duniya Se Man Ko Hata Le
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music Director: Durga-Natraj
Lyricist: Ram Lal Sharma, Saral Kavi, Shyam Sundar Ji Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।