Current Date: 23 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

शिव शंकर डमरू वाले - शिवजी के भजन - Shiv Shankar Damru Wale

- Lakhbir Singh Lakha


🎵शिव शंकर डमरू वाले🎵

🙏 गायक : लखबीर सिंह लाखा
🎼 गीत : राम लाल शर्मा

विवरण:
शिव शंकर डमरू वाले एक जोशीला शिव भजन है, जिसमें भगवान शिव के डमरू वाले रूप की महिमा का गुणगान किया गया है। इस भजन में भगवान शिव के अद्वितीय और शक्तिशाली रूप का वर्णन किया गया है, जो डमरू बजाकर संपूर्ण संसार का संचालन करते हैं। लखबीर सिंह लक्खा की ओजस्वी आवाज़ में गाया गया यह भजन आपकी आत्मा को भक्ति और शक्ति से भर देगा।

इस भजन को सुनें और भगवान शिव की महिमा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
है धन्य तेरी माया जग में,
ओ दुनिया के रखवाले,
शिव शंकर डमरू वाले।

नमामि शंकर, नमामि हर हर,
नमामि देवा महेश्वरा।
नमामि पारब्रह्म परमेश्वर,
नमामि भोले दिगम्बर॥

है धन्य तेरी माया जग में,
ओ दुनिए के रखवाले।
शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले॥

जो ध्यान तेरा धर ले मन में,
वो जग से मुक्ति पाए।
भव सागर से उसकी नैया,
तू पल में पार लगाए।

संकट में भक्तो को बढ कर
तू भोले आप संभाले॥

शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले।

है कोई नहीं इस दुनिया में
तेरे जैसा वरदानी।
नित्त सुमरिन करते नाम तेरा
सब संत ऋषि और ग्यानी।

ना जाने किस पर खुश हो कर
तू क्या से क्या दे डाले॥

शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले।

त्रिलोक के स्वामी हो कर भी
क्या औघड़ रूप बनाए।
कर में डमरू त्रिशूल लिए
और नाग गले लिपटाये।

तुम त्याग के अमृत, पीते हो
नित् प्रेम से विष के प्याले॥

शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले।

तप खंडित करने काम देव
जब इन्द्र लोक से आया।
और साध के अपना काम बाण
तुम पर वो मूरख चलाया।

तब खोल तीसरा नयन
भसम उसको पल में कर डाले॥

शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले।

जब चली कालिका क्रोधित हो
खप्पर और खडग उठाए।
तब हाहाकार मचा जग में
सब सुर और नर घबराए।

तुम बीच डगर में सो कर
शक्ति देवी की हर डाले॥

शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले।

अब दृष्टि दया की भक्तो पर
हे डमरू-धर कर देना।
भक्तों की झोली
गौरी शंकर भर देना।

अपना ही सेवक जान
हमे भी चरणों में अपनाले।

शिव शंकर डमरू वाले,
शिव शंकर भोले भाले।

Credit Details :

Song: Shiv Shankar Damru Wale
Singer: Lakhbir Singh Lakha
Music: Sohan Loal
Lyrics: Ram Lal Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।