Current Date: 18 Jan, 2025

भोले गिरजा से प्यार कर बैठे

- Lajwanti Pathak Pragya Bharti


वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
भोले गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।

मैंने गागर भराई भोले के लिए,
मैंने गागर भराई भोले के लिए,
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।

मैंने कलशे भोले के लिए,
मैंने कलशे भोले के लिए,
वो कमंडल से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।

मैंने मंदिर बनाए भोले के लिए,
मैंने मंदिर बनाए भोले के लिए,
वो तो पर्वत से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।

मैंने भोजन बनाए भोले के लिए,
मैंने भोजन बनाए भोले के लिए,
वो भंगिया से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।

वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
भोले गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।

Credit Details :

Song: Bhole Girja Se Pyar Kar Baithe
Singer: Lajwanti Pathak Pragya Bharti
Lyrics: M S Bairagi
Music: Devender Dev

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।