Current Date: 10 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Ujjain Ki Pawan Bhumi - उज्जैन की पावन भूमि Mahashivratri Special - Mahakal Song

- Kishan Bhagat


🎵उज्जैन की पावन भूमि🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: कृष्णा पवार

विवरण:
किशन भगत द्वारा गाया भजन उज्जैन की पावन भूमि महाकाल के प्रति असीम श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है। इस भजन में, भक्त महाकाल की नगरी उज्जैन की पवित्रता और वहां की विशेषताओं का गुणगान करते हैं। महाकाल की शक्ति, क्षिप्रा नदी की पवित्रता और कुम्भ मेले की महिमा को इस भजन में सुंदरता से प्रस्तुत किया गया है। यह भजन हमें विश्वास दिलाता है कि महाकाल की कृपा से जीवन में हर मुश्किल आसान हो सकती है।

गीत के बोल:
दोहा – इतना दिया महाकाल ने मुझे,
जितनी मेरी औकात नही,
ये तो कर्म है महाकाल का,
मुझमे तो कोई बात नही।

उज्जैन की पावन भूमि,
को मेरा प्रणाम,
महाकाल तेरी,
नगरी को मेरा प्रणाम।
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।।

उज्जैन नगरी मेरे,
दिल में उतर गई,
माटी लगा ली सर पे,
किस्मत संवर गई,
ओ मिट्ठी उठा ली राख से,
और दिल बना दिया,
इस पागल को भी बाबा,
तूने काबिल बना दिया,
उज्जैन नगरी मेरे,
दिल में उतर गई,
माटी लगा ली सर पे,
किस्मत संवर गई,
झोली थी खाली मेरी,
झोली ये भर गई,
महाकाल महाराज,
ओ प्राणो के प्राण,
महाकाल तेरी,
नगरी को मेरा प्रणाम।
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।।

कुम्भ का लगता मेला,
वो बारह साल में,
अमृत की बहती धारा,
क्षिप्रा की धार में,
चिंतामन चिंता हरे,
और क्षिप्रा करे निहाल,
दया करे माँ हरसिद्धि,
और रक्षा करे महाकाल,
कुम्भ का लगता मेला,
वो बारह साल में,
अमृत की बहती धारा,
क्षिप्रा की धार में,
श्रद्धा सबुरी भर लो,
जीवन की नाव में,
महाकाल महाराज,
ओ प्राणो के प्राण,
महाकाल तेरी,
नगरी को मेरा प्रणाम।
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।।

उज्जैन की पावन भूमि,
को मेरा प्रणाम,
महाकाल तेरी,
नगरी को मेरा प्रणाम।
जय जय महाकाल,
जय जय महाकाल।।

Credit Details :

Song: Ujjain Ki Pawan Bhumi
Singer: Kishan Bhagat
Lyricist: Kishan Bhagat
Music: Krishna Pawar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।