Current Date: 10 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Parvati Ke Pyare Mere Bhole Baba - Ujjain Ke Raja - New Mahakal Bhajan - Devotional

- Kishan Bhagat


🎵पार्वती के प्यारे मेरे भोले बाबा🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मयूर पांडे

विवरण:
पार्वती के प्यारे मेरे भोले बाबा भजन में भगवान शिव और माँ गौरा के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति का सुंदर वर्णन है। किशन भगत की आवाज़ में यह भजन भक्तों को शिव के महान रूपों और उनकी कृपा का आभास कराता है। भजन में शिव शंकर की महिमा, उनकी शक्तियों और उनके भक्तों के प्रति प्रेम का विशेष उल्लेख किया गया है। इस भजन के शब्दों में भगवान शिव के प्रति आस्था और समर्पण का संदेश छिपा है, जिसे आप पढ़कर अनुभव कर सकते हैं।

गीत के बोल:
उज्जैन के राजा है,
राजा महाराजा है,
पार्वती के प्यारे,
मेरे भोले बाबा,
माँ गौरा के प्यारे,
मेरे भोले बाबा।।

हर जनम में माँ गौरा के,
शिव शंकर श्रृंगार बने,
अपने नंदीगण के लिए भी,
शिव उनका परिवार बने,
मस्तक पे चंदा है,
जटा में गंगा है,
फिर कहलाते जोगी,
कैसा अचंभा है,
रूप कैसा रचा रे,
मेरे भोले बाबा,
माँ गौरा के प्यारे,
मेरे भोले बाबा।।

मौत को मेरे शंकर ने,
अपने गले में पहना है,
काल भी इनका सेवक है,
भोले का क्या कहना है,
कैलाश वासी है,
हरते उदासी है,
किस्मत कहते है जिसको,
वह शिव की दासी है,
मुझको सबसे प्यारे,
मेरे महाकाल राजा,
माँ गौरा के प्यारे,
मेरे भोले बाबा।।

कहने वाले शिव जी को,
औघड़दानी कहते है,
पर भोले शमशान छोड़ के,
दिल में हमारे रहते है,
मैं भी भिखारी हूँ,
शिव मेरे दाता है,
छोटा सा जीवन मेरा,
शिव से चल पाता है,
‘किशन भगत’ तेरा लाल,
मेरे भोले बाबा,
माँ गौरा के प्यारे,
मेरे भोले बाबा।।

उज्जैन के राजा है,
राजा महाराजा है,
पार्वती के प्यारे,
मेरे भोले बाबा,
माँ गौरा के प्यारे,
मेरे भोले बाबा।।

Credit Details :

Song: Parvati Ke Pyare Mere Bhole Baba
Singer: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
Lyrics: Jayant Shankhla

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।