Current Date: 10 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mere Bhole Bhandari - New Shiv Bhajan - Ujjain Ke Raja - Jai Mahakal Song

- Kishan Bhagat


🎵मेरे भोले भंडारी🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: कृष्णा पवार

विवरण:
मेरे भोले भंडारी भजन में भगवान शिव की महिमा और भक्ति का सुंदर विवरण है। किशन भगत की आवाज़ में यह भजन शिव के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करता है। इस भजन में भगवान शिव की असीम कृपा और भक्तों के कष्टों का निवारण करने की शक्ति का वर्णन किया गया है। यहां आप इस भजन के पूरे बोल पढ़ सकते हैं और शिवजी के प्रति अपनी भक्ति को और मजबूत कर सकते हैं।

गीत के बोल:
गुणगान सुबह शाम करूँ,
मैं ध्यान धरूँ तेरा,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
और कुछ भी नहीं मेरा,
किमस्त संवर गई मेरी,
तूने ऐसी नज़र डाली,
कैसे मैं शुक्र करूँ,
मेरे भोले भंडारी।।

और मांगू नहीं कुछ भी,
बस मांगू तेरी भक्ति,
चरणों से लगाकर रखना,
बस करूँ यही विनती,
मुझे अपना बना लो ऐसे,
चरणों का फूल हूँ जैसे,
सदा साथ तुम्हारे रखना,
नंदी रहते है जैसे,
भक्ति में उम्र गुजारूंगा,
जैसे नंदी ने गुजारी,
कैसे मैं शुक्र करूं,
मेरे भोले भंडारी।।

मेरी आँखों ने देखे,
बाबा जो भी सपने,
मेरे सोचने से पहले ही,
वो तुमने पुरे किये,
पाया ना खुद को अकेला,
संग मेरे भक्तो का मेला,
हर कष्ट मिटा देता है,
बाबा महाकाल शिव भोला,
कुछ और कहा नहीं जाए,
जाऊं तुझपे मैं बलिहारी,
कैसे मैं शुक्र करूं,
मेरे भोले भंडारी।।

गुणगान सुबह शाम करूँ,
मैं ध्यान धरूँ तेरा,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
और कुछ भी नहीं मेरा,
किमस्त संवर गई मेरी,
तूने ऐसी नज़र डाली,
कैसे मैं शुक्र करूँ,
मेरे भोले भंडारी।।

Credit Details :

Song: Mere Bhole Bhandari
Singer: Kishan Bhagat
Music: Krishna Pawar
Lyrics: Moni Chawariya

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।