Current Date: 07 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Main Bhole Ka Deewana - मैं भोले का दीवाना - Bholenath Song - Shri Mahakal Mandir

- Kishan Bhagat


🎵मैं भोले का दीवाना🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: सचिन राव और कुणाल शर्मा

विवरण:
मैं भोले का दीवाना एक भावपूर्ण भक्ति गीत है, जिसे किशन भगत ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव की महिमा और उनके प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा का गान किया गया है। गीत में भगवान शिव के अद्भुत चमत्कार, उनकी अपार महिमा और शिवलिंग की पूजा के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है। यह भजन भगवान शिव के प्रति पूर्ण समर्पण और भक्ति को व्यक्त करता है, जो सभी शिव भक्तों को उनकी कृपा और आशीर्वाद का अहसास कराता है।

गीत के बोल:
उसके सिवा नहीं मैं,
किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना,
भोले को मानता हूँ।।

कमी नहीं है मेरे,
भोले के दीवानों की,
कमी नहीं है जग में,
शिव के आशियानों की,
मिले दीदार जहाँ,
शिव के चमत्कारों का,
तलाश होती है भक्ति से,
उन ठिकानों की,
भूलूँगा नहीं शिव को,
मन में ये ठानता हूँ,
मैं भोले का दिवाना,
भोले को मानता हूँ।।

दिन खुशियों भरा,
शिव भोले डमरू वाले का,
कालों के काल,
महाकाल शिव निराले का,
जहां कहता है उन्हें,
प्यार से भोले शंकर,
देवों के देव महादेव,
उस निराले का,
शिव की अपार महिमा,
दिल से बखानता हूँ,
मैं भोले का दिवाना,
भोले को मानता हूँ।।

कोई शिवलिंग को,
बाँहों में भरके झूम रहा,
कोई शिवलिंग को,
आँखों से अपनी चूम रहा,
शिव की धुन में यहाँ,
ऐसे मगन हुए हैं सभी,
जिसे देखो वही,
शिव भक्ति में है झूम रहा,
शिव जाने मेरे मन को,
मैं उनको जानता हूँ,
मैं भोले का दिवाना,
भोले को मानता हूँ।।

उसके सिवा नहीं मैं,
किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना,
भोले को मानता हूँ।।

Credit Details :

Song: Main Bhole Ka Deewana
Singer: Kishan Bhagat
Music Director: Sachin Rao & Kunal Sharma
Lyrics: Mohan Singh Mourya

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।