🎵महाकाल नजर आये🎵
🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: कृष्णा पवार
विवरण:
किशन भगत की आवाज़ में "महाकाल नजर आए" एक भावुक भजन है, जो भगवान महाकाल से कृपा और आशीर्वाद की प्रार्थना करता है। भजन में भगवान महाकाल की महिमा का वर्णन करते हुए, भक्त उनके दर्शन और कृपा की कामना करता है।
उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा भक्त, बाबा से अपने दुखों का निवारण और जीवन के कठिन समय में सुधार की प्रार्थना करता है। भजन में गणेशजी और कालभैरव की भी कृपा का उल्लेख करते हुए, यह भजन समर्पण और भक्ति की शक्ति को दर्शाता है। जय महाकाल!
गीत के बोल:
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी ,
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी ।
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते ,
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी ।।
बस इतनी कृपा करना ,
मेरा वक्त सुधर जाये ।
उज्जैन में पहुंचु तो ,
महाकाल नजर आए ।।
करता तुम ही हो बाबा ,
भरता तो नहीं हो बाबा ।
भिकारी हूं चौखट का ,
और तुम हो मेरे दाता ।।
मेरी दुआओं में ,
इतना तो असर आए ।
मैं दुख में जो रहूं तो,
बाबा को खबर जाए ।।
उज्जैन में पहुंचु तो ।
महाकाल नजर आए ।।
दर्शन को तेरे बाबा ,
लम्बी लगी कतारें ।
हर एक नजर बाबा ,
राह तेरी निहारे ।।
देखु जिधर जिधर भी
सब तेरे ही गुण गाए ।
ऐसे कर्म करूं मैं
बाबा को पसंद आए ।।
उज्जैन में पहुंचु तो ।
महाकाल नजर आए ।।
हर लेते सबकी चिंता ,
मेरे चिंतामन गणेशा ।
हरसिद्धि मां पूरी करें ,
भक्तों के मन की मनशा ।।
काल भैरव बाबा की ,
कृपा बड़ी बरसाए ।
मिल जाए प्यार सब का ,
चमत्कार यह हो जाए ।।
बस इतनी कृपा करना ।
मेरा वक्त सुधर जाये ।।
Credit Details :
Song: Mahakal Nazar Aaye
Singer: Kishan Bhagat
Music: Krishna Pawar
Lyrics: Kishan Bhagat & Moni Chawariya
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।