Current Date: 09 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

महाकाल नाम जपिये झूठा झमेला - दो दिन की जिंदगी है दो दिन का मेला - जीवन की सच्चाई

- Kishan Bhagat


🎵महाकाल नाम जपिए🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: परमजीत पम्मी

विवरण:
महाकाल नाम जपिए भजन में किशन भगत की आवाज़ में जीवन की सच्चाई और महाकाल के नाम का महत्व उजागर किया गया है। यह भजन हमें बताता है कि इस संसार में सब कुछ अस्थायी है और जीवन के दो दिन के मेले में केवल महाकाल का नाम ही साथ देता है। भजन में कर्म और नसीब का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है, जो हमें सही मार्ग पर चलने और भगवान महाकाल के नाम का जाप करने की प्रेरणा देता है। जरूर सुनें और महाकाल की कृपा से जीवन में शांति प्राप्त करें।

गीत के बोल:
महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला।

दोहा – तेरी मंजिल तो यही थी,
मगर जिंदगी गुजर गयी आते आते,
पर क्या पाया तूने इस ज़माने में,
तेरे अपनों ने ही आग लगा दी,
तुझे जाते जाते।

इस काया का है भाग भाग,
बिन पाया नही जाता,
कर्म बिना नसीब,
तोड़ फल खाया नही जाता,
महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला।।

इस जगत सराए में,
मुसाफिर रहना दो दिन का,
क्यों व्यर्था करे गुमान,
मुरख इस धन और दौलत का,
ना ही भरोसा रे पल का,
यूँ ही मर जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला।।

राम नाम के आलसी,
और भोजन के होशियार,
तुलसी ऐसे जिव को,
बार बार धिक्कार,
राम नाम जपले रे बंदी,
यही साथ जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला।।

दुःख में सुमिरन सब करे,
और सुख में करे ना कोय,
जो सुमिरन सुख में करे,
तो दुःख काहे का होय,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला।।

माया मरी ना मन मरा,
मर मर गया शरीर,
आशा तृष्णा ना मरी,
कह गए दास कबीर,
खाली हाथ आया रे बन्दे,
खाली हाथ जाएगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला।।

Credit Details :

Song: Mahakal Naam Japiye
Singer: Kishan Bhagat
Music: Paramjeet Pammi
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।