Current Date: 15 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mahakal Ki Nagari Main Makan - महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए - New Shiv Bhajan

- Kishan Bhagat


🎵महाकाल की नगरी में मकान🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मयूर पांडे

विवरण:
महाकाल बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा और समर्पण को व्यक्त करता भजन महाकाल की नगरी में मकान गाया है किशन भगत ने। इस भजन में महाकाल की नगरी उज्जैन में शरण पाने और वहां बसने की कामना की गई है। बाबा महाकाल के प्रति विश्वास, उनके आशीर्वाद की आवश्यकता और उनकी कृपा को लेकर भावनाओं का सुंदर रूपांतरण इस भजन में देखने को मिलता है। सुनिए और महाकाल की शक्ति का आशीर्वाद पाईए।

गीत के बोल:
मुझको तो बस,
महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की नगरी में,
मकान‌ होना‌ चाहिए।।

हर दिन बाबा तेरे,
दर पे में आऊंगा,
रोज सुबह शाम तेरे,
दर्शन पाउंगा,
मुझको तो रोज,
तेरा दर्शन चाहिए,
महाकाल की नगरी मे,
मकान‌ होना‌ चाहिए।।

आपका तो लगता है,
एक ही सपना,
बाबा महाकाल जपना,
और‌ महाकाल अपना।

क्षिप्रा जी में नहाकर,
माँ हरसिद्धि भी जाउंगा,
चिंतामन‌ गणेश‌ जाकर,
चिंता मिटाऊंगा,
काल भैरव बाबा के भी,
दर्शन मुझे चाहिए,
महाकाल की नगरी मे,
मकान‌ होना‌ चाहिए।।

ना पैसा लगता है,
ना खर्चा लगता है,
बाबा महाकाल बोलिये,
बड़ा अच्छा लगता है।

तेरी ही कृपा से बाबा,
सारा ये संसार है,
‘किशन भगत’ पर भी तो बाबा,
तेरा आशीर्वाद है,
तेरी ही कृपा से सारे,
काम होना चाहिए,
महाकाल की नगरी मे,
मकान‌ होना‌ चाहिए।।

महाकाल तुम से छुप जाये,
ऐसी कोई बात नहीं,
कृपा तेरी मुझ पर है,
मेरी कोई औकात नहीं।
ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय।

मुझको तो बस,
महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की नगरी में,
मकान‌ होना‌ चाहिए।।

Credit Details :

Song: Mahakal Ki Nagari Me Makan
Singer: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
Lyrics: Kishan Bhagat

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।