🎵महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है🎵
🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मयूर पांडे
विवरण:
भजन महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है में किशन भगत ने भगवान महाकाल की कृपा और उनकी भक्ति के अद्भुत प्रभाव को बखूबी व्यक्त किया है। इस भजन में महाकाल की पूजा और उनकी कृपा से जीवन में आए बदलाव को महसूस किया जा सकता है। 'हर हर महादेव' के जयकारे के साथ, यह भजन भक्तों के दिलों में भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा और प्रेम जगाता है। महाकाल की महिमा का अनुभव करें और इस भजन के साथ शिव भक्ति में खो जाएं।
गीत के बोल:
उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।
भोले की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो की है भक्ति,
तेरे नाम की,
बिगड़ी बना दी तूने,
मेरे नाम की,
महाँकाल की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरा मतलब है अलग,
मेरी मंजिल है अलग,
मै हूँ तेरा ही दीवाना,
दीवाना दीवाना,
मुझे छेड़े ना जमाना,
मैं हूँ भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल।।
मेरे फूलों की दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी ही कृपा मुझे,
मिला ये मुकाम,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।
भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।
सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
देखो मोहनी मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।
उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।
Credit Details :
Song: Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rahi Hai
Singer: Kishan Bhagat
Lyrics: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।