🎵महाकाल की गुलामी🎵
🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मयूर पांडे
विवरण:
किशन भगत द्वारा गाया गया भजन "महाकाल की गुलामी" महाकाल की कृपा से जीवन में आई समृद्धि और खुशी को दर्शाता है। यह भजन महाकाल के दिव्य आशीर्वाद से जीवन के हर पहलू में आए परिवर्तन को बयां करता है।
महाकाल के प्रति अडिग भक्ति, उनके नाम का जप, और महाकाल के दरबार की शरण में आने से जीवन में आई सफलता और सम्मान की कहानी इस भजन में कही गई है। इसके अलावा, उज्जैन नगरी में शिवजी की सवारी का दृश्य और भक्तों की भक्ति भी इस भजन को अनूठा बनाती है।
आइए, इस भजन को सुनें और महाकाल के चरणों में खुद को समर्पित कर जीवन में नयी रोशनी पाएँ।
"हर हर महादेव!"
गीत के बोल:
उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।
भोले की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो की है भक्ति,
तेरे नाम की,
बिगड़ी बना दी तूने,
मेरे नाम की,
महाँकाल की गुलामी
मेरे काम आ रही है।।
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरा मतलब है अलग,
मेरी मंजिल है अलग,
मै हूँ तेरा ही दीवाना,
दीवाना दीवाना,
मुझे छेड़े ना जमाना,
मैं हूँ भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल।।
मेरे फूलों की दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी ही कृपा मुझे,
मिला ये मुकाम,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।
भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।
सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
देखो मोहनी मुरतिया,
शिवजी की सवारी,
भोले कि सवारी आई,
शिवजी की सवारी,
आई उज्जैन नगरीया,
शिवजी की सवारी।।
उनकी ही कृपा से एकदम,
मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे,
इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।।
Credit Details :
Song: Mahakal Ki Ghulami
Singer: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
Lyrics: Kishan Bhagat
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।