Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shiv Bhajan - करले तू शिव की भक्ति - Karle Tu Shiv Ki Bhakti - New Devotional Song

- Kishan Bhagat


🎵करले तू शिव की भक्ति🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: कृष्णा पवार

विवरण:
करले तू शिव की भक्ति भजन में किशन भगत की दिल छूने वाली आवाज़ में भगवान शिव की भक्ति के महत्व को बताया गया है। इस भजन में जीवन के आखिरी पल में धन-दौलत और दुनियावी चीजों के अस्थिरता का अहसास कराया गया है, और बताया गया है कि सिर्फ शिव की भक्ति ही सच्ची साथी है। इस भक्ति गीत में जीवन की सच्चाई को स्वीकार कर भगवान शिव की कृपा को महसूस किया जा सकता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि अंत में केवल भक्ति ही काम आती है।

गीत के बोल:
करले तू शिव की भक्ति,
तेरे कौन काम आयेंगा,
ना दुनिया साथ जाएगी,
ना फोन काम आयेगा……….

तेरा पूरा शरीर रो रो के मर जायेगा,
तू दिल की बात किसी से ना कह पायेगा,
धन दौलत महा शौहरत से चाहकर भी तू,
खुद अपने आप को महसूस ना कर पायेगा,
ना एफ डी काम आएगी ना लोन काम आयेगा,
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा………

यही सच्चाई है जीवन के आखरी पल की,
तुझे याद आएगी घडिया तेरे बीते कल की,
चाह कर साथ ना दे पायेगा तेरा कोई,
शिव की भक्ति ही काम आएगी बीते पल की,
भक्ति के मीठे पल का तुझे मौन याद आयेगा,
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा……

अभी भी वक्त है शिव को बसा ले तू मन में,
कोई भी कुछ ना पा सका है इस जीवन में,
महा ज्ञानी महादानी तू है भोले शंकर,
मांग करभिक में भक्ति को भर लू दामन में,
जो तू साथ देगा ओ कौन दे पायेगा,
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा…..

Credit Details :

Song: Karle Tu Shiv Ki Bhakti
Singer: Kishan Bhagat
Lyrics: Mohan Singh
Music: Krishna Pawar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।