Current Date: 18 Jan, 2025

महाकाल नजर आये

- Kishan Bhagat


कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी ,
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी ।
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते ,
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी ।।

बस इतनी कृपा करना ,
मेरा वक्त सुधर जाये ।
उज्जैन में पहुंचु तो ,
महाकाल नजर आए ।।

करता तुम ही हो बाबा ,
भरता तो नहीं हो बाबा ।
भिकारी हूं चौखट का ,
और तुम हो मेरे दाता ।।

मेरी दुआओं में ,
इतना तो असर आए ।
मैं दुख में जो रहूं तो,
बाबा को खबर जाए ।।

उज्जैन में पहुंचु तो ।
महाकाल नजर आए ।।

दर्शन को तेरे बाबा ,
लम्बी लगी कतारें ।
हर एक नजर बाबा ,
राह तेरी निहारे ।।

देखु जिधर जिधर भी
सब तेरे ही गुण गाए ।
ऐसे कर्म करूं मैं
बाबा को पसंद आए ।।

उज्जैन में पहुंचु तो ।
महाकाल नजर आए ।।

हर लेते सबकी चिंता ,
मेरे चिंतामन गणेशा ।
हरसिद्धि मां पूरी करें ,
भक्तों के मन की मनशा ।।

काल भैरव बाबा की ,
कृपा बड़ी बरसाए ।
मिल जाए प्यार सब का ,
चमत्कार यह हो जाए ।।

बस इतनी कृपा करना ।
मेरा वक्त सुधर जाये ।।

Credit Details :

Song: Mahakal Nazar Aaye
Singer: Kishan Bhagat
Music: Krishna Pawar
Lyrics: Kishan Bhagat & Moni Chawariya

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।