Current Date: 23 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mahakal Bhajan - Mere Ujjain Ke Mahakal - Devotional Music - Ujjain Ke Raja

- Kishan Bhaga


🎵मेरे उज्जैन के महाकाल🎵

🙏 गायक: किशन भगत
🎼 संगीत: मयूर पांडे

विवरण:
भजन मेरे उज्जैन के महाकाल को किशन भगत ने गाया है, जो महाकाल की महिमा और उज्जैन की पवित्रता को दर्शाता है। इस भजन में महाकाल के नाम की शक्ति और उनके दरबार की महिमा का वर्णन किया गया है। यह भजन श्रद्धा, भक्ति और विश्वास को प्रकट करता है, साथ ही महाकाल के दरबार में आने से जीवन के सभी कार्य सफल होने की कामना करता है। सुनिए और अनुभव कीजिए महाकाल की दिव्य शक्ति।

गीत के बोल:
तेरी होवे जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकाल,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,
महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
हो जाए सब काम,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
हो जाए सब काम,
उनको कर दे बेड़ा पार,
जो आवे है थारे द्वार,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

उज्जैन के हो राजा,
मेरे महाकाल सरकार,
उज्जैन के हो राजा,
मेरे महाकाल सरकार,
मुझे दे दो अपनी नौकरी,
मेरे खुल जाए सब भाग,
मुझे दे दो अपनी नौकरी,
मेरे खुल जाएं सब भाग,
यो किशन भगत भी बाबा,
तेरे आयो है दरबार,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

जिंदगी एक धुआ है भाई,
जाने कहां थम जाएगा,
जिंदगी एक धुआँ है भाई,
जाने कहां थम जाएगा,
आजा मेरे महाकाल की नगरी,
जीवन सफल हो जाएगा,
आजा मेरे महाकाल की नगरी,
जीवन सफल हो जाएगा,
उनको कर दे बेड़ो पार,
बाबा जपे जो थारो नाम,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

तेरी होवे जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकाल,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल।।

Credit Details :

Song: Mere Ujjain Ke Mahakal
Singer: Kishan Bhagat
Music: Mayur Pandey
Lyricist: Kishan Bhagat

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।