Current Date: 15 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

सावन सोमवार का शिव गौरा जी का बहुत मीठा भजन - गौरा रानी ने जपी ऐसी माला - Shiv Bhajan

- Kanishka Negi


🎵गौरा रानी ने जपी ऐसी माला🎵

🙏 गायक: कनिष्का नेगी
🎼 संगीत: राकेश शर्मा

विवरण:
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला कनीष्का नेगी द्वारा गाया गया एक सुंदर भक्ति गीत है, जो भगवान शिव और गौरा रानी (पार्वती) के अटूट प्रेम और भक्ति को प्रस्तुत करता है। गीत में गौरा जी की शिव के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाया गया है, जिसमें वह शिव के साथ अपनी आत्मा का संबंध जोड़ती हैं। महलों से लेकर शमशान पर्वत तक उनका प्रेम और सेवा की भावना स्पष्ट रूप से प्रकट होती है। इस गीत के माध्यम से शिव और गौरा की प्रेममयी कथा को महसूस करें।

गीत के बोल:
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला।।

गौरा से बोले शम्भू काहे पुकारा,
गौरा जी बोली चाहूँ साथ तुम्हारा,
तुम जैसा नाथ नहीं कोई निराला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला।।

महलों की रानी तू है मैं हूँ एक जोगी,
मेरे संग गौरा तुम कैसे रहोगी,
शमशान पर्वत पे मैं रहने वाला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला।।

जहाँ रहोगे भोले मैं भी रहूंगी,
दासी तुम्हारी बनके सेवा करुँगी,
गौरा ने शिवजी को डाली वर माला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला।।

गौरा के ह्रदय में शिव जी बसे है,
जन्मो के बंधन में दोनों बंधे है,
वैरागी दोनों ने जग को संभाला,
गोरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला।।

गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,
मिला है देखो डमरू वाला।।

Credit Details :

Song: Gaura Rani Ne Japi Aisi Mala
Singer: Kanishka Negi
Lyrics: M.S.Bairagi
Music: Rakesh Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।