Current Date: 05 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

सोमवार सुबह भोलेनाथ का बहुत मीठा भजन - दर्श इक बार दिखना रे शिव शंकर डमरू वाले - Shiv Bhajan

- Kanishka Negi


🎵दरश इक बार दिखना रे शिव शंकर डमरू वाले🎵

🙏 गायक: कनिष्का नेगी
🎼  गीत: एम.एस. बैरागी

विवरण:
दरश एक बार दिखाना रे शिव शंकर डमरू वाले गाने में भगवान शिव की महिमा का बखान किया गया है। इस भक्ति गीत में भगवान शिव से एक बार दर्शन की प्रार्थना की जाती है। गीत में शिव के अनेक रूपों की चर्चा की गई है और यह गाना भक्तों की भावनाओं को प्रकट करता है। गाने में भगवान महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, काशी नाथ और श्री गणेश से आशीर्वाद की विनती की जा रही है। यह गाना विशेष रूप से शिव भक्तों के लिए है जो भगवान शिव के दर्शन और कृपा के लिए प्रार्थना करते हैं।

गाने के बोल बहुत ही भावुक और श्रद्धापूर्ण हैं, जो भगवान शिव के प्रति पूर्ण समर्पण को दर्शाते हैं। सुनिए और भगवान शिव के दर्शन के लिए अपनी भक्ति और श्रद्धा अर्पित करें।

गीत के बोल:
दरस एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

इतना बताओ शम्भू मेरे,
तुमने कहाँ कहाँ डाले डेरे,
मुझे वो द्वार बताना रे,
शिव शंकर डमरू वाले,
दरश एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

भोले कितने धाम तुम्हारे,
तुमको ढूंढ ढूंढ के हारे,
तेरा दरबार मिला ना रे,
शिव शंकर डमरू वाले,
दरश एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

विनती सुनो महाकालेश्वर,
दर्शन दे दो ओम्कारेश्वर,
तेरी मैं हुई दीवानी रे,
शिव शंकर डमरू वाले,
दरश एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

कर दो किरपा काशीनाथ,
चित भूमि के बैदनाथ,
सोया भाग जगाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले,
दरश एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

मुझको बता दो श्री गणेश,
मिलेंगे कहाँ पे शिव नागेश,
मुझे उनसे मिलवाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले,
दरश एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

बारह शिवलिंगो के रूप,
मुझको दिखा दो सभी स्वरुप,
मुझे तेरा ही सहारा रे,
शिव शंकर डमरू वाले,
दरश एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

दरस एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

Credit Details :

Song: Darsh Ik Baar Dikhana Re Shiv Shankar Damru Wale
Singer: Kanishka Negi
Lyrics: M.S. Bairagi
Music: M.S. Rawat
Album: Somvar Shiv Bhajan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।