मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना ही
मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना
मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है॥
तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब
दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब
गुलफाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है।
Credit Details :
Song: Mere Bhole Nath
Singer: Jubin Nautiyal
Music Composer: Payal Dev
Lyrics: Vishal Bagh
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।