Current Date: 18 Jan, 2025

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा

- Hemlata Shastri Ji


डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

बेलपत्र दूध बाबा,
आपको चढ़ाएँगे,
केशरिया चंदन माथे,
तिलक लगाएँगे,
भक्तो को दरश,
दिखाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

आप तो निराले बाबा,
रूप भी निराला,
हाथ में त्रिशूल गले,
सर्पो की माला,
नंदी पे चढ़कर,
आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

कल्याणकारी भोले,
नाथ तुम हमारे,
दुःख हो या सुख,
हम सबके सहारे,
नैया को पार,
लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

देवों के देव,
महादेव आज आए,
विष को पिया है,
नीलकंठ भी कहाए,
भक्ति से शिव को,
मनाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

Credit Details :

Song: Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga
Singer: Hemlata Shastri Ji
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।