Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bholenath ji - Tera roop hai prachand - Har har Shambhu

- Hashtag Pandit & Abhilipsa Panda


🎵भोलेनाथ जी🎵

🙏 गायक : हैशटैग पंडित और अभिलिप्सा पांडा
🎼 संगीत : आकाश देव

विवरण:
भोलेनाथ जी भजन में भगवान शिव के भोलेनाथ रूप की महिमा और उनकी कृपा का वर्णन किया गया है। हैशटैग पंडित और अभिलिप्सा पांडा की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस गीत को सुनकर आप भगवान शिव की भक्ति में लीन हो सकते हैं और उनकी कृपा का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

गीत के बोल:
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

गले में जिसके नाग
सर पे गंगे का निवास ।
जो नाथों का है नाथ भोलेनाथ जी
करता पापों का विनाश ॥

कैलाश पे निवास
डमरू वाला वो सन्यास भोलेनाथ जी ।
जो फिरता मारा मारा
उसको देता वो सहारा ॥

तीनो लोक का वो स्वामी भोलेनाथ जी
रख दे सर पे जिसके हाथ ।
दुनिया चलती उसके साथ
ऐसा खेल है खिलाता मेरा नाथ जी ॥

मोह माया से परे उसकी छाया के तले
जो तपता दिन रात उसको रोशनी मिले ।
केदार विश्वनाथ मुझको जाना अमरनाथ
जहां मिलता तेरा साथ भोलेनाथ जी ॥

रख दे सर पे जिसके हाथ
दुनिया चलती उसके साथ
ऐसा खेल है खिलाता मेरा नाथ जी ॥

ये दुनिया है भिखारी पैसे की मारी मारी
मेरा तू ही है सहारा मेरे भोलेनाथ जी ।
मेरा हाथ ले तू थाम बाबा ले जा अपने धाम
इस दुनिया से बचा ले मुझको शंभूनाथ जी ॥

मोह माया से परे तेरी छाया के तले
जो तपता दिन रात उसको रोशनी मिले ।
केदार विश्वनाथ मुझको जाना अमरनाथ
जहां मिलता तेरा साथ भोलेनाथ जी ॥

रख दे सर पे जिसके हाथ
दुनिया चलती उसके साथ
ऐसा खेल है खिलाता मेरा नाथ जी ॥

तेरा रूप है प्रचण्ड तू आरंभ तू ही अंत
तू ही सृष्टि का रचियता मेरे भोलेनाथ जी ।
में खुद हूं खण्ड खण्ड फिर कैसा है घमंड
मुझे तुझमें है समाना मेरे भोलेनाथ ज़ी ॥

मोह माया से परे तेरी छाया के तले
जो तपता दिन रात उसको रोशनी मिले ।
केदार विश्वनाथ मुझको जाना अमरनाथ
जहां मिलता तेरा साथ भोलेनाथ जी ॥

रख दे सर पे जिसके हाथ
दुनिया चलती उसके साथ
ऐसा खेल है खिलाता मेरा नाथ जी ॥

Credit Details :

Song: Bholenath ji
Singer/Lyrics/Composition: Hashtag Pandit
Female Singer: Abhilipsa Panda 
Music: Akash Dew
Mix Master: Akash Dew

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।