🎵शिवरात्रि की महिमा अपार🎵
🙏 गायक: हरिहरन
🎼 संगीत: मिलिंद सागर और दुर्गा प्रसाद
विवरण:
शिवरात्रि की महिमा अपार भजन को हरिहरन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस भजन में शिव की पूजा, शिव का जाप और शिव भक्ति से जीवन में आने वाली सुख-समृद्धि और पापों का नाश करने की महिमा का वर्णन किया गया है। भगवान शिव के प्रति समर्पण और श्रद्धा को बढ़ावा देने वाला यह भजन शिवरात्रि के खास अवसर पर विशेष रूप से प्रसारित किया जाता है। इस भजन को सुनें और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करें।
गीत के बोल:
शिवरात्रि की महिमा अपार
पूजा शिव की करो
तीनो लोक ही जिसको पूजे
सच्चे मन से मिलके सारे
शिव का जाप करो
शिव का जाप करो
शिवरात्रि की महीमा अपार
पूजा शिव की करो
शिव भक्ति से भाग्य का द्वारा
पल में है खुल जाता
जन्म जन्म के पाप है धुलते
जो माँगो मिल जाता
घट घट की शिव जाने रे
मुख से कहो ना कहो
तीनो लोक ही जिसको पूजे
सच्चे मन से मिलके सारे
शिव का जाप करो
शिव का जाप करो
शिवरात्रि की महीमा अपार
पूजा शिव की करो
सुखदाता शिव संकट हरता
शिव भोले भंडारी
दीनदयाल वो करुणा सागर
सुनते सदा हमारी
शिव को बस वो ही पाएँगे
शिव को ध्याएँगे जो
तीनो लोक ही जिसको पूजे
सच्चे मन से मिलके सारे
शिव का जाप करो
शिव का जाप करो
शिवरात्रि की महीमा अपार
पूजा शिव की करो
शिवरात्रि की महिमा अपार
पूजा शिव की करो
तीनो लोक ही जिसको पूजे
सच्चे मन से मिलके सारे
शिव का जाप करो
शिव का जाप करो
शिवरात्रि की महीमा अपार
पूजा शिव की करो
Credit Details :
Song: Shivratri Ki Mahima Apaar
Singer: Hariharan
Music Directors: Milind Sagar & Durga Prasad
Lyricist: Balbir Nirdosh
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।