🎵हे भोले शंकर पधारो🎵
🙏 गायक: हरिहरन
🎼 संगीत: अरुण पौडवाल
विवरण:
हरिहरन द्वारा गाया भव्य भजन 'हे भोले शंकर पधारो' भगवान शिव से प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना है। इस भजन में भक्त भगवान शिव से आह्वान करते हैं कि वे उनके जीवन से संकटों को दूर करें और उनके भक्ति मार्ग को सशक्त बनाएं। भगवान शिव की महिमा और उनकी कृपा पर विश्वास करते हुए भक्ति भाव से यह भजन गाया जाता है। भजन में गंगा जल, नंदी, और कैलाश की पूजा का जिक्र करते हुए भगवान शिव के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई है।
गीत के बोल:
हे भोले शंकर पधारो,
बैठे छुप के कहाँ,
हे भोले शम्भू पधारो,
बैठे छुप के कहाँ,
गंगा जटा में तुम्हारी,
हम प्यासे यहाँ,
महा-सती के पति,
मेरी सुनो वंदना,
आओ मुक्ति के दाता,
पड़ा संकट यहाँ,
ओ भोले शंकर पधारों बैठे छुप के कहाँ।।
भगीरथ को गंगा,
प्रभु तुमने दी थी,
सगर जी के पुत्रों को,
मुक्ति मिली थी,
नील कंठ महादेव,
हमें है भरोसा है,
इच्छा तुम्हारी बिन,
कुछ भी नहीं होता,
हे भोले शम्भू पधारो,
किसने रोका वहां,
हे गोरी शंकर पधारो,
किसने रोका वहां,
आओ भसम रमईया,
सब को तज के यहाँ,
हे भोले शंकर पधारों बैठे छुप के कहाँ।।
मेरी तपस्या का,
फल चाहे लेलो,
गंगा जल अब अपने,
भक्तो को दे दो,
प्राण पखेरू कहीं,
प्यासा उड़ जाए ना,
कोई तेरी करुणा पे,
उंगली उठाए ना
भिक्षा मैं मांगू,
जन कल्याण की,
इच्छा करो पूरी,
गंगा स्नान की,
अब ना देर करो,
आ के कष्ट हरो,
मेरी बात रख लो,
मेरी लाज रख लो,
हे भोले गंगधर पधारो,
हे भोले विषधर पधारो,
डोरी टूट जाए ना,
मेरा जग में नहीं,
कोई तुम्हारे बिना,
हे भोले शंकर पधारों बैठे छुप के कहाँ।।
नंदी की सौगंध तुम्हे,
वास्ता कैलाश का,
बुझने ना देना दीया,
मेरे विश्वास का,
पूरी यदि आज ना,
हुई मनोकामना,
फिर दीनबंधू,
होगा तेरा नाम ना,
भोलेनाथ पधारो,
हे उमा नाथ पधारो,
तुमने तारा जहा,
आओ महा सन्यासी,
अब तो आ जाओ ना,
हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ।।
Credit Details :
Song: Hey Bhole Shankar Padharo
Singer: Hariharan
Composer: Arun Paudwal
Lyrics: Balbir Nirdosh
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।