Current Date: 12 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mahashivratri Special 2019 - Chalo Bhole Baba ke Dware - Lyrical Video - Shiv Aaradhana

- Hariharan


🎵चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुख काटेंगे तुम्हारे🎵

🙏 गायक: हरिहरन
🎼 संगीत: दुर्गा प्रसाद

विवरण:
चलो भोले बाबा के द्वारे भजन में भगवान भोले बाबा के दरबार में जाने की प्रेरणा दी गई है, जहाँ भक्तों के सभी दुःख समाप्त हो जाते हैं। हरिहरन की आवाज़ में यह भजन भगवान शिव की महिमा, भक्तों के प्रति उनकी दया और भक्ति के महत्व को उजागर करता है। भजन में शिवरात्रि व्रत, शिव की पूजा और भक्तों के जीवन में शिव की कृपा से बदलाव की सुंदर गाथा है। यह भजन हर भक्त को भोले बाबा के द्वार तक जाने के लिए प्रेरित करता है।

गीत के बोल:
चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे।।

चढ़ा एक शिकारी देखो,
बिल्व वृक्ष पर,
करने को वो शिकार,
शिव चौदस की पावन,
वह रात थी,
अनजाने में हुआ,
प्रहर पूजा संस्कार,
हुए बाबा प्रकट,
बोले मांगो वरदान,
दर्शन कर शिकारी को,
हो आया वैराग्य ज्ञान,
करबद्ध कर वो बोला,
हरी ॐ हरी ॐ,
हरी ॐ हरी ॐ,
करबद्ध कर वो बोला,
दो मुझे भक्ति वरदान,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे।।

पाप आचार के कारण कष्ट सहे,
कन्या स्वामिनी ने,
भिक्षा मांगती वो पहुंची,
गोकर्ण में,
मिला बिल्व पत्र उसे,
भिक्षा के रूप में,
बिल्व पत्र अनजाने में,
फेंका शिवलिंग पे,
पुण्य शिवरात्रि व्रत का,
ऐसे पाया उसने,
महिमा से शिव की,
हरी ॐ हरी ॐ,
हरी ॐ हरी ॐ,
महिमा से शिव की,
मोक्ष पाया उसने,
बने बाबा उसके सहारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे।।

चलो भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
भोले बाबा भोले बाबा,
चलों भोले बाबा के द्वारे,
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे।।

Credit Details :

Song: Chalo Bhole Baba Ke Dware Sab Dukh Katenge Tumhare
Singer: Hariharan
Music: Durga Prasad
Lyrics: Aashish Chandra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।