Current Date: 18 Jan, 2025

भोलेनाथ की शादी

- Hansraj Raghuwanshi


है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

पिया है भंग
बजी है बिट
चढ़ी है मस्ती
गायेंगे गीत

छोड़ के सारी फिकरा
खुशियाँ बाँटेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

दुल्हन बनी है गौर मैया
नंदी पे हैं शंकर
शम्भो
सखियाँ छेड़ रही गौरा को
बाराती बड़े भयंकर
सखियाँ छेड़ रही गौरा को
बाराती बड़े भयंकर

मची है धूम
रहे सर घूम
रहे सर घूम
मची है धूम

अजी चाँद सितारे आसमान से झांकेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

हे भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

युगों युगों में बनती है
शिव गौर सी जोड़ी
एक बाभूति वाले बाबा
गौर गोरी गोरी
एक बाभूति वाले बाबा
गौर गोरी गोरी

प्यार का खेल हुए हैं मेल
प्यार का खेल
जोगी संग राजकुमारी
दुःख सुख बाँटेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

बगड़ बम ब बम
ब बम बम बम
बम भोले

जगमग करती शहर की गलियां
बटने लगी मिठाइयाँ
रवि राज की और से सबको
लख-लख होण बधाइयाँ
हंसराज की और से सबको
लख-लख होण बधाइयाँ

हो शिव का नाम बनेंगे काम
हो सुबह शाम लो शिव का नाम
शिव कष्ट हमारे पल भर में काटेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

Credit Details :

Song: Bholenath Ki Shadi
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Video Director: Jamie 
Project by: Komal Saklani 
Lyrics / Compose: Ravi Raj
Music & Mix: Zakir

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।