Current Date: 01 Feb, 2025

तेरी सेवा करूंगा

- Hansraj Raghuwanshi


शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा

देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणों में रेह के करूँ सेवा
देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणों में रेह के करूँ सेवा

कर्म मेरा काम है
धर्म तेरा नाम है
जीयूँ तेरे लिए और
तेरे लिए मरुँगा

सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा

हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा

जनमों से तुझको ढूँढा है
इस जनम में तुझको पाया है
दूर रेह ले बाबा जीतना तू
संग मेरे तेरा साया है

तेरे ही होने से मेरी
ये जिंदगी आज शान में
तेरे ना होने से मेरी
ये जिंदगी है विरान में

कर्म मेरा काम है
धर्म तेरा नाम है
जीवन तेरे लिए और
तेरे लिए मरुँगा

सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा

श्लोक

तेरा नाम ही काफ़ी बस मेरे लिए
फिर जिंदगी में कोई गम नहीं
तू जो भोलेनाथ संग खड़ा
ये भी बात कोई कम नहीं

तू ही इबादत है, तू ही तो चाहत है
तू ही हर पुकार है
तू ही तो राहत है, तू ही अरादत है
तू ही मेरा अधिकार है

कर्म मेरा काम है
धर्म तेरा नाम है
जीवन तेरे लिए
और तेरे लिए मरुँगा

सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा

हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा

Credit Details :

Song: Teri Seva Karunga
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music/Lyrics/Composer: Ricky T GiftRuler

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।