Current Date: 22 Nov, 2024

जय कारा केदारा

- Hansraj Raghuwanshi


ॐ ॐ ॐ
कर्पूर गौरम करुणावतारम
संसार सारं भुजगेन्द्र हारम
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भवं भवानी सहितं नमामि
भवं भवानी सहितं नमामि

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

आरती की जय मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की
मेरे शम्भुनाथ की

चुन चुन कलियों से
मैं हार बनाऊँ
हार अपने भोलेनाथ को
मैं पहनाऊं

अखंड ज्योति भोले
तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ
क़दमों में चढ़ाके
तेरी आरती मैं गाऊँ

आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके
चाहे चले जाओ

आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके
चाहे चले जाओ

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा

एकानन चतुरानन पंचनान राजे
हंसासन गरुड़ासन विर्श्वान साजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे

काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।