बम भोले बम भोले
कैलाश का वासी बम भोले
मिलता है जो काशी बम भोले
धमारू पर नाचे झूम झूम
कर दूर उदासी बम भोले
मन का भोला मेरे भोले नाथ
लगता सुंदर गौरा के साथ
दुनिया के पालक हारी
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी
करता है नंदी की सवारी
जटा से निकले गंगा प्यारी
भोला नाथ भोला भंडारी
भोला नाथ भोला बंदरी
जटा से निकले गंगा प्यारी
पूजाती है जिनको दुनिया ये सारी
नाम पुकारे कहे त्रिपुरारी
माथे पे चंदा है भस्म लगाये
नागो के माला गले में ये प्यारी
करते हैं सबके मन में वास
जितने अघोरी इनके दास
मेरे नील कांत विषधारी
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी
करता है नंदी की सवारी
जटा से निकले गंगा प्यारी
भोला नाथ भोला भंडारी
हर हर महादेव…
देवो के देवा अजब तेरी माया
जटाधारी तू गंगा धारी कहलाया
या भष्मासुर को भस्म तूने भोले
उठा तू भयानक जब उसने मचाया
मेरे दिल में जग्गी तेरी प्यास प्यास
है रघुवर हर सांस सांस
हनुमान सुमिर पुजारी
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी
करता है नंदिकी की सवारी
जटा से निकले गंगा प्यारी
भोला नाथ भोला बन्दरी
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
Credit Details :
Song: Kaashi Mein Kailashi
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Kawaljit Bablu
Lyricist: Sameer Maluwal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।