Current Date: 05 Dec, 2024

ऊंची ऊंची वादी

- Hansraj Raghuwanshi


ऊँचे ऊँचे वादी में
बसते हैं भोले शंकर
ऊँचे ऊँचे वादी में
बसते हैं भोले शंकर

कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन
गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन
शंभू!

ऊँची ऊँची वादी में
बसते हैं भोले शंकर
ऊँची ऊँची वादी में
बसते हैं भोले शंकर

भोले भोले शंकर भोले भोले
भोले भोले शंकर भोले

रुद्र रूपा महादेवा
त्रिकाल दर्शी शंकरा
रुद्र रूपा महादेवा
त्रिकाल दर्शी शंकरा शंकरा

हर हर शंभू कहाँ नहीं तू
मेरे शंभू
तू ब्रह्मा तू विष्णु
हर घर हर मन शंभू

इक छोटे रुद्राक्ष में
बड़े पहाड़ में शंभू
बारिक धागे में दिखता
गहरी नदी में शंभू

अलख निरंजन मेरे दिगंबर
बांध ले अपने बंधन में
शिव तेरा ध्यान अगर भूल जाऊं
तो मैं मर जाऊं

प्यार से तेरे सबका जीवन चले
खुशियाँ तू देवे सबके कष्ट हरे

ऊँची ऊँची वादी में
बसते हैं भोले शंकर
भोले भोले शंकर भोले
ऊँची ऊँची वादी में
बसते हैं भोले शंकर
शंभू!

पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर
मैं उसका दीवाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

झूठी ये दुनिया सारी झूठा ये जमाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन
गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन
शंभू!

ऊँची ऊँची वादी में
बसते हैं भोले शंकर
ऊँची ऊँची वादी में
बसते हैं भोले शंकर

भोले भोले शंकर भोले भोले
भोले भोले शंकर भोले

रुद्र रूपा महादेवा
त्रिकाल दर्शि शंकरा
रुद्र रूपा महादेवा
त्रिकाल दर्शि शंकरा शंकरा

भोले भोले शंकर भोले

Credit Details :

Song: Oonchi Oonchi Waadi 
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Djstrings
Lyrics: Kabeer Shukla, Hansraj Raghuwanshi, Djstrings

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।