Current Date: 24 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Shiv kailasho ke Vasi - Official Music Video - Baba Ji

- Hansraj Raghuwanshi


🎵शिव कैलाशों के वासी🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: डॉ. विनोद गंधर्व

विवरण:
शिव कैलाशों के वासी भजन को हंसराज रघुवंशी ने गाया है, जो भगवान शिव की महिमा और उनकी अनंत माया को प्रस्तुत करता है। इस भजन में शिवजी के विभिन्न रूपों और उनकी कृपा से होने वाली संकट निवारण की कथा है। 'शंकर संकट हरना' के मंत्र से भरे इस भजन में शिव की शक्ति का बखान किया गया है। सुनिए और अनुभव करें भोले बाबा की असीम कृपा, जो जीवन के हर संकट को हर सकते हैं।

गीत के बोल:
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा
शंकर संकट हरना…शिव कैलाशों के वासी
शंकर संकट हरना शंकर संकट हरना

तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
अंत बेअंत तेरी माया,
ओ भोले बाबा
अंत बेअंत तेरी माया

शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना

बेल की पत्तीयां भांग धतूरा
शिवजी के मन को लुभाए
ओ भोले बाबा
शिवजी के मन को लुभाए
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा….
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना

एक था डेरा तेरा,चंबेरे चगाना
दूजा लाई दीतता भर मोरा
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा….
शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना

शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा
शंकर संकट हारना, शंकर संकट हारना

ओ भोले बाबा….

शंकर संकट हारना
शंकर संकट हारना

Credit Details :

Song: Shiv Kailasho Ke Wasi
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Dr. Vinod Gandharv

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।