🎵शंभू तेरी माया🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: मिस्टा बाज
विवरण:
हंसराज रघुवंशी का भजन 'शंभू ये तेरी माया' भगवान शिव की अद्वितीय माया और उनके योगी रूप का गुणगान करता है। इस भजन में शिव के अघोरी रूप, तांडव और उनके साथ जुड़े भक्ति के महत्व को प्रस्तुत किया गया है। 'कहीं है धूप, कहीं है छाया' जैसे शब्दों से यह भजन भगवान शिव के जीवन में संतुलन, कष्टों और सुखों के बीच के समन्वय को प्रकट करता है। शिव के प्रति अडिग श्रद्धा और भक्ति की भावना से भरा यह भजन हर भक्त के दिल को छू जाता है।
गीत के बोल:
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
खुद तूने विष पिया
ऑरो को अमृत पिलाया
तेरे जैसा योगी ना मिला है
ना पाया
सांसें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
भोले
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
तू अघोरी भस्म सनी तेरी काया
त्रिशूल उठा के तांडव जबो
डमरू बांध दमय
तू अघोरी भस्म सनी तेरी काया
त्रिशूल उठा के तांडव जबो
डमरू बांध दमय
कांपी ये धारी जग घबराये
अंबर थार थराये
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
भोले
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
औरो को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
औरो को दौलत बातें
खुद से दूर मोह माया
सांसो में योगी
योगी में संसार समय
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कही है छाया
Credit Details :
Song: Shambhu Teri Maya
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyricist: Suman Thakur
Music: Mista Baaz
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।