🎵शम्भू इक तू ही तू🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: डीजे स्ट्रिंग्स
विवरण:
शंभू इक तू ही तू भजन में हंसराज रघुवंशी ने भगवान शंभू की माया और उनकी सर्वव्यापकता का सुंदर वर्णन किया है। यह गीत भक्तों को प्रेरित करता है कि हर कण में भगवान शिव की उपस्थिति है। शंभू के प्रति पूर्ण समर्पण और उनकी छत्रछाया में जीवन को बिताने का संदेश इस गीत में मिलता है। यह भजन शंभू की महिमा, उनके अनमोल आशीर्वाद और भक्तों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। शिव को दुख-सुख का साथी, बिखरे को जोड़ने वाला और हर कष्ट को हरने वाला बताया गया है। यह गीत बताता है कि सच्चे मन से भगवान शिव को पुकारने पर वे हर पल, हर जगह मौजूद रहते हैं। "हर हर महादेव" का उद्घोष करते हुए यह भजन भक्तों को शिव की असीम भक्ति और कुदरत के नजारे में शिव को देखने की प्रेरणा देता है।
गीत के बोल:
शंभू की मस्ती में मन को डुबाया,
शंभू की माया में दिल को लगाया,
शंभू की छाया में खुद को बसाया,
शंभू को अपना हाथ थमाया,
शंभू रग रग में है तू ही तू,
हर कण में तू ही तू,
जहां भी देखूं हर दम,
हर पल दिखता बस तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू।
सबकी दुआ को सुनता शंभू,
हर दर्द का मरहम शंभू,
बिखरे को जोड़े शंभू,
सुख दुःख का साथी शंभू,
है सारे जहां में शंभू,
मेरे भीतर भी शंभू,
तेरे भीतर भी शंभू,
कहीं भी जाऊं,
कहीं भी देखूं,
मिलता बस तू ही तू,
शंभू शंभू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू।
भोले भोला बोले ये दुनिया,
भोला बने ना कोई,
भोले सा भोला बन तो सही,
शायद भोला मिल जाए कहीं।
हर हर महादेव,
मैंने जबसे होश संभाला,
मैं शंभू शंभू बोलूं,
मेरे हाथ में शिव की माला,
मेरे साथ है डमरू वाला,
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं,
क्यूं ना शिव शंभू बोलूं,
हैं चांद सितारे शंभू,
हैं डमरू नगाड़े शंभू,
है हवा वहां रे शंभू,
नदियों किनारे शंभू,
कुदरत का नज़ारा शंभू,
है रूह का सहारा शंभू,
है प्यार हमारा शंभू,
शंभू शंभू।
जिस पल कोई काम ना आया,
उस पल भी तू ही तू,
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू।
शंभू मेरा तू ही तू,
रग रग में है तू ही तू,
शंभू बस तू ही तू,
मेरा शंभू शंकर तू ही तू।
Credit Details :
Song: Shambhoo Ik Tu Hi Tu
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyricist: Kabeer Shukla
Music: DJ Strings
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।