🎵राजदुलारी🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: रिकी टी गिफ्टरुलर्स
विवरण:
हंसराज रघुवंशी का भव्य भजन 'राजदुलारी' एक दिल छूने वाली प्रेम कहानी है, जिसमें एक राजसी लड़की और एक जोगी के बीच प्रेम और संबंधों का गहरा चित्रण है। इस गाने में उन दोनों की दुनिया के बीच के अंतर को बखूबी दर्शाया गया है, जहां एक ओर महल और ऐश्वर्य है, वहीं दूसरी ओर साधु जीवन और तपस्या। यह भजन प्यार और भाग्य के अद्वितीय रिश्ते को दर्शाता है, और एक गहरी सीख भी देता है कि प्रेम और समर्पण से हर दूरी पाटी जा सकती है।
गीत के बोल:
चंदा झांके तेरे ही शीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
गंगा बहती तेरी जटाओं से
सारे जग को नहलाये
ॐ नमः शिवाय
हूँ विष का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नील कंठ है
जग को संभाला तूने हर जुग में
तब से आदि अंत है
धरती अम्बर क्या है तुझी में ही
तीनों लोक समाये
ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव शिवाय
हर हर महादेव शिवाय
जन्म जनम के पाप धुल जाए
ऐसी शक्ति है तेरी
किस्मत के ताले खुल जाए
करता भक्ति जो तेरी
नंदी पे होके सवार तू
आ कर दे सबका उद्धार तू
हर ले सारी बलाएं
काल आके फिर लौट जाए रे
मृतुन्जय जो गाये
ॐ नमः शिवाय
देवो के देव हो तुम त्रिदेवो में
जो महादेव कहलाये
ॐ नमः शिवाय
हूँ विष का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नील कंठ है
जग को संभाला तूने हर जुग में
तब से आदि अंत है
चंदा झांके तेरे ही शीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
ॐ शंकराये नमः
ॐ महेश्वराय नमः
ॐ सदा शिवाय नमः
शिवा, शिवा, शिवा ॐ
ॐ त्रिलोकिसाय नमः
ॐ जटाधराय नमः
ॐ त्रिलोकमराय नमः
शिवा, शिवा, शिवा ॐ
Credit Details :
Song: Rajdulaari
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music: Ricky T Giftrullers
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।