Current Date: 08 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Main Shiv Ka Shiv Mere Hain

- Hansraj Raghuwanshi


🎵मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼  गीत: रविराज

विवरण:
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं हंसराज रघुवंशी का एक भक्ति गीत है जिसमें उन्होंने भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को खूबसूरती से व्यक्त किया है। इस गीत में, रघुवंशी जी बताते हैं कि कैसे भगवान शिव की कृपा से उनका जीवन सुधरा और उनके मन में केवल शिव का वास है।

गीत में भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन में प्रेम, शांति और सकारात्मकता के विचारों को प्रस्तुत किया गया है। भगवान शिव के चरणों में समर्पित यह गीत सभी भक्तों को एक नयी ऊर्जा और शक्ति देता है।

सुनिए इस भक्ति गीत को और भगवान शिव की महिमा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मेरे मन में उनके डेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से ॥

मैंने बहुत बार खायी ठोकर,
गिरते को संभाला है उसने,
औकात मेरी से ऊपर ही,
कितना कुछ दे डाला उसने,
मेरे पार लगाये बेड़े है,
हर वक़्त वो नेढ़े नेढ़े है,
मेरे दिन बाबा ने फेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से ॥

मैं जबसे शिव का भक्त हुआ,
मेरे दिल से विदा हुई नफरत,
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ,
मासूम सी हो गई है फितरत,
सब चेहरे उसके चेहरे है,
उसके ही अँधेरे सवेरे है,
शिव प्रेम ही मुझको घेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से ॥

भोले ने दिया है ये जीवन,
भोले के नाम पे है जीवन,
‘रविराज’ के दिल में है शंकर,
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन,
हर सांस पे उनके पहरे है,
सब रस्ते उनपे ठहरे है,
मेरे सब दिन रात सुनहरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से ॥

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मेरे मन में उनके डेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से ॥

Credit Details :

Song: Main Shiv Ka Shiv Mere Hain
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Raviraj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।