Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jai Kara Kedara- Official 4K Video - Hansraj Raghuwanshi - 2022 Bholenath Song

- Hansraj Raghuwanshi


🎵जय कारा केदारा🎵

🙏 गायक : हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत : रिकी टी गिफ्टरुलर

विवरण:
जय कारा केदारा भजन में भगवान केदारनाथ की महिमा और भक्ति का सुंदर वर्णन किया गया है। हंसराज रघुवंशी की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान केदारनाथ की कृपा और उनकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान केदारनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

गीत के बोल:
ॐ ॐ ॐ
कर्पूर गौरम करुणावतारम
संसार सारं भुजगेन्द्र हारम
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भवं भवानी सहितं नमामि
भवं भवानी सहितं नमामि

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

आरती की जय मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की
मेरे शम्भुनाथ की

चुन चुन कलियों से
मैं हार बनाऊँ
हार अपने भोलेनाथ को
मैं पहनाऊं

अखंड ज्योति भोले
तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ
क़दमों में चढ़ाके
तेरी आरती मैं गाऊँ

आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके
चाहे चले जाओ

आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके
चाहे चले जाओ

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा

जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा

एकानन चतुरानन पंचनान राजे
हंसासन गरुड़ासन विर्श्वान साजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे

काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा

जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराया तेरा जय काराना ।
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना ।।

वेदों की महिमा शंभू जाने,
वेदों की महिमा शम्भू जाने ।
शम्भू की महिमा वेद भी न जाने ।।

शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।

लंका मे लंकेश बिठाया ।
खुद बैठा तू जोगी बनके ।।

लंका मे लंकेश बिठाया,
खुद बैठा तू जोगी बनके ।
सबको तूने राजा बनाया,
खुद बैठा तू साधु बनके ।।

साधु रे ओ साधु रे,
तेरा भेद ना जाना ।
वेदों की महिमा साधु जाने,
साधु की महिमा वेद भी ना जाने ।।

शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।

देव असुर को अमृत देकर ।
खुद पीवे तू विष का प्याला ।।

देव असुर को अमृत देकर,
खुद पीवे तू विष का प्याला ।
तुझ जैसा ना कोई भयंकर,
न कोई है भोला भला ।।

भोले रे ओ भोले रे,
तेरा वेद ना जाना ।
भोले की महिमा भोला जाने,
भोले की महिमा जाने ना कोई ।।

शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।

Credit Details :

Song: Jai Kara Kedara
Singer Lyrics Composer:  Hansraj Raghuwanshi
Producer: Bholenath 
Music: Ricky T Giftruller 
Project Manager: Komal Saklani

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।