Current Date: 15 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

ISHQ SHANKARA - Official Music Video - Bhole Baba Song

- Hansraj Raghuwanshi


🎵इश्क शंकरा🎵

🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत: रिकी टी गिफ्टरूलर्स

विवरण:
इश्क शंकरा भजन हंसराज रघुवंशी द्वारा भगवान शिव के प्रति अपार प्रेम और भक्ति को दर्शाता है। इस गीत में भगवान शिव के दिव्य आशीर्वाद और प्रेम की शक्ति का अहसास होता है। "इश्क शंकरा" में शिव के साथ अनूठे संबंध को व्यक्त किया गया है, जो जीवन में शांति और शक्ति लाता है। इस भजन को सुनकर भगवान शिव की भक्ति और उनके साथ गहरे संबंध की भावना महसूस कीजिए। यह गीत आत्मा को शांति और आशीर्वाद से भर देता है।

गीत के बोल:
शिव शिव शंभू हर शंभू ओ भोले भंडारी
तुझसे ही तो चलती है सृष्टि ये सारी
मेरी जिंदगी में आके शंकर ने है बस संवारा मुझे
ये हकीकत है तुझसे ज्यादा ना अब कोई प्यारा मुझे

रात दिन ख्वाब तेरे ही देखूं
थोड़ी तू झलक दे जरा

मेरा तो पहला और आखिरी तू इश्क है शंकरा
मेरा तो पहला और आखिरी तू इश्क है शंकरा

तू जो कभी मुझसे होगा जुदा
तो मैं बिखर जाऊंगा
भोला तू है बहुत सीधा साधा
तू है तो मैं तर जाऊंगा

मुझको भोले तेरा ही गुरूर
रूह में बस तेरा ही फितूर
रात दिन ख्वाब तेरे ही देखूं
थोड़ी तू झलक दे जरा

मेरा तो पहला और आखिरी तू इश्क है शंकरा
मेरा तो पहला और आखिरी तू इश्क है शंकरा

महफिलों में जो ना रहे कोई
फिर भी तू मेहरबान है
ये जीवन तो इस ज़मीं पर
चंद दिनों का मेहमान है

वरना होगा जुदा तू मेरे दिल से
रहेगा हर जन्म तू मेरा सदा
शिव बसे हैं मेरी तो इस रूह में
तुझ बिन ना कोई कर पाएगा तुझसे जुदा

हर लफ्ज़ में तेरा जिक्र करूं
तू संग भोले तो क्यों फिक्र करूं
रात दिन ख्वाब तेरे ही देखूं
थोड़ी तू झलक दे जरा

मेरा तो पहला और आखिरी तू इश्क है शंकरा
मेरा तो पहला और आखिरी तू इश्क है शंकरा

मुझको तेरा ही रहना
कुछ भी ना कहना भक्ति में तेरी बहते रहना
तू तो सबका है भोले चाहे फूल हो या टहना
तेरी कृपा से सीखा ग़म सहना

मुझको तेरा ही रहना
कुछ भी ना कहना भक्ति में तेरी बहते रहना
तू तो सबका है भोले चाहे फूल हो या टहना
तेरी कृपा से सीखा ग़म सहना

Credit Details :

Song: Ishq Shankara
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Ricky T Giftrulers
Music: Ricky T Giftrulers

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।