🎵मेरा भोला है भंडारी🎵
🙏 गायक: हंसराज रघुवंशी और सुरेश वर्मा
🎼 संगीत: परमजीत पम्मी
विवरण:
मेरा भोला है भंडारी भजन, हंसराज रघुवंशी और सुरेश वर्मा की आवाज़ में, भगवान शिव की महिमा, उनकी उपस्थिति और अनंत आशीर्वाद का वर्णन करता है।
शिवजी का डमरू, उनकी गंगा, और उनके कैलाश की पवित्रता भक्ति भाव से गाए गए इस भजन में उभरती है।
इस भजन में शिवजी की कृपा से जीवन में सुधार और भक्ति के महत्व को दर्शाया गया है।
भोलेनाथ की उपासना और उनके प्रति अडिग विश्वास को प्रकट करता यह भजन अवश्य सुनें।
जय भोलेनाथ! हर हर महादेव।
गीत के बोल:
सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी
डमरू वाला उपर कैलाश रहंदा भोले नाथ जी
शंभु…
धर्मियो जो तारदे शिवजी पापिया जो मारदा
जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली
ॐ नमः शिवाय शम्भु, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु, ॐ नमः शिवाय
महादेव तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जय रे... हो
महादेवा
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
सर से तेरी बेहती गंगा
काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता
महादेवा...
शंभू...
जय शंकर
मां पिया दे घरे ओ गोरा महला च रहन्दी
जी महला च रेहन्दी
विच समसाना राहंदा भोले नाथ जी
मां पिया दे घरे ओ गोरा महला च रहन्दी
जी महला च रेहन्दी
विच समसाना राहंदा भोले नाथ जी
कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी
सर पे तेरे वो गंगा मैय विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
भंग जे पिंधा हे शिवजी,
तूने रमांदा तूने रमांदा
बडा ही तपारी ओ मेरा भोले अमली
भंग जे पिंधा हे शिवजी,
तूने रमांदा तूने रमांदा
बडा ही तपारी ओ मेरा भोले अमली
मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोले नाथ रे, शंकर नाथ रे..
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
शंभू नाथ रे, हे शंकर नाथ रे
गौरा भांग रगड़ के बोलि
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे हे शंभु नाथ रे..
हो भोले बाबा जी दर तेरे मैं आया जी
झोली खाली लाया जी..
खाली झोली भर दो जी
ॐ नमः शिवाय
कालेय सर्पा पाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलशा बीच रहंदा ओ जी
भोले भोले भोले भोले भोले भोले भोले भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
Credit Details :
Song: Mera Bhola Hai Bhandari
Singer: Hansraj Raghuwanshi & Suresh Verma
Lyrics: Subhash Ranjan & Hansraj Raghuwanshi
Music: Paramjeet Pammi
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।