Current Date: 18 Dec, 2024

शम्भू रे

- Hansraj Raghuwanshi


शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना ।
शंभू रे ओ शंभू रे,
तेरा भेद ना जाना ।।

वेदों की महिमा शंभू जाने,
वेदों की महिमा शम्भू जाने ।
शम्भू की महिमा वेद भी न जाने ।।

शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।

लंका मे लंकेश बिठाया ।
खुद बैठा तू जोगी बनके ।।

लंका मे लंकेश बिठाया,
खुद बैठा तू जोगी बनके ।
सबको तूने राजा बनाया,
खुद बैठा तू साधु बनके ।।

साधु रे ओ साधु रे,
तेरा भेद ना जाना ।
वेदों की महिमा साधु जाने,
साधु की महिमा वेद भी ना जाने ।।

शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।

देव असुर को अमृत देकर ।
खुद पीवे तू विष का प्याला ।।

देव असुर को अमृत देकर,
खुद पीवे तू विष का प्याला ।
तुझ जैसा ना कोई भयंकर,
न कोई है भोला भला ।।

भोले रे ओ भोले रे,
तेरा वेद ना जाना ।
भोले की महिमा भोला जाने,
भोले की महिमा जाने ना कोई ।।

शंभू रे ओ शंभू रे ।
तेरा भेद ना जाना ।।

Credit Details :

Song: Shambhoo Re
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music Composer: Hansraj Raghuwanshi
Music Production: DJ Strings

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।