Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

BHOLE - Baba Hansraj Raghuwanshi - Official Music Video

- Hansraj Raghuwanshi,


🎵भोले🎵

🙏 गायक : हंसराज रघुवंशी
🎼 संगीत : रिकी गिफ्टरूलर्स

विवरण:
भोले भजन में भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा का सुंदर वर्णन किया गया है। हंसराज रघुवंशी की मधुर और भावपूर्ण आवाज़ इस भजन को और भी विशेष बनाती है। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान शिव की कृपा और उनकी उपस्थिति का अनुभव कर सकते हैं।

इस भजन के माध्यम से भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रकट करें और अपने जीवन में आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करें।

गीत के बोल:
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बनके फकीर मैं चलया राह मैं तेरी
तू ना मिलया मुझको आस है तेरी
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी

तन एक मंदिर है रूह एक जरिया
तुन ना मिलेगा चाहे खोज लो दरिया
रेहता कहाँ पे तू किस देश भेश में
मिल जा मुझे बस सुन ले इतनी सी फरियाद
ना कोई अपना है सब है पराया
तुझसे ही है मोहब्बत बेइंतहा मेरी

सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बनके फकीर मैं चलया राह मैं तेरी
तू ना मिलया मुझको आस है तेरी

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है फिर भी
क्या खूब है नज़ारा

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है फिर भी
क्या खूब है नज़ारा

जानता है तू भोले
हर चित की चोरी
तूने है थामी मेरे
जीवन की ये डोरी

मेरी ये सांस तू है
मेरा विश्वास तू है
किस्मत की है ना ज़रूरत
लकीरों को मेरी

सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फकीर मैं चलया राह मैं तेरी
तुन ना मिलया मुझको आस है तेरी
सब कुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी..

Credit Details :

Song: Bhole
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Music, Lyrics & Composer: Ricky Giftrulers 
Production: Glister Media 
Project: Komal Saklani 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।