Current Date: 26 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो - Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho

- Gyanender Sharma


🎵मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो🎵

🙏 गायक: ज्ञानेंद्र शर्मा
🎼 संगीत: बब्बू

विवरण:
ज्ञानेंद्र शर्मा द्वारा गाया गया यह भक्ति गीत "मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो" भगवान शिव की महिमा का गान करता है। इस भजन में भोलेनाथ के गले में सर्प माला, हाथों में डमरू और तन पर भस्म को देखकर भक्तों को उनकी दिव्य शक्तियों का अहसास होता है। गीत में यह संदेश दिया गया है कि भोले बाबा को साधारण नहीं समझना चाहिए। इस भक्ति गीत को सुनकर आप भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को और भी गहरा पाएंगे।

गीत के बोल:
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो ॥
मेरे भोले बाबा के गले सर्प माला,
मेरे भोले बाबा के गले सर्प माला,
सर्पो को देख कर सपेरा मत समझो,
सपेरा मत समझो, सपेरा मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो ॥

मेरे भोले बाबा के हाथो में डमरू,
मेरे भोले बाबा के हाथो में डमरू,
डमरू को देखके मदारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो ॥

मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला,
मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला,
मृगछाला को देखके शिकारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो ॥

मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी,
मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी,
भस्मी को देखके मनमौजी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो ॥

मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी,
मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी,
नंदी को देखके व्यापारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो ॥

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो ॥

Credit Details :

Song: Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho
Singer: Gyanender Sharma
Lyrics: Traditional
Music: Babbu

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।