Current Date: 07 Jan, 2025

भोले के दर पे आकर तो देखो

- Gajendra Pratap Singh


भोले के दर पे,
आकर तो देखो,
किस्मत को अपनी,
बनाकर तो देखो,
है कैसा सुकून मेरे,
दिल में है आया,
एक बार उज्जैन,
आकर तो देखो।।

यह दर तेरा भोले,
जग से है न्यारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा,
हर एक भक्त आके,
लगाए ये नारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा।।

रोता हुआ जो बाबा,
तेरे दर पे आया,
मन की मुरादें,
पूरी कर आया,
गूंजे जहां में,
तेरा जयकारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा।।

भोले के दर पे,
आकर तो देखो,
किस्मत को अपनी,
बनाकर तो देखो,
है कैसा सुकून मेरे,
दिल में है आया,
एक बार उज्जैन,
आकर तो देखो।।

Credit Details :

Song: Bhole Ke Dar Pe Aakar To Dekho
Singer: Gajendra Pratap Singh
Lyrics: Gajendra Pratap Singh
Music: Nikhar Juneja

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।