Current Date: 27 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mahashivratri Special - Ujjain Aakar To Dekho - Darbar Tera Lage Humko Pyara

- Gajendra Pratap Singh


🎵उज्जैन आकार तो देखो🎵

🙏 गायक: गजेंद्र प्रताप सिंह
🎼 संगीत: निखार जुनेजा

विवरण:
उज्जैन आकर तो देखो भजन में उज्जैन के महाकाल के दरबार की असीम महिमा और श्रद्धा को दर्शाया गया है। गजेन्द्र प्रताप सिंह की मधुर आवाज में यह भजन भक्तों को महाकाल के दरबार में आने और उनकी कृपा का अनुभव करने का आह्वान करता है। भजन में दिखाया गया है कि महाकाल के दर पर आकर जीवन की समस्याओं से मुक्ति और दिल में शांति पाई जा सकती है। भक्तों की आस्था और विश्वास से गूंजता हुआ "जय महाकाल" हर दिल में उत्साह और भक्ति का संचार करता है। उज्जैन के इस पवित्र स्थान पर आकर भगवान शिव का दर्शन करने से जीवन में सुकून और समृद्धि आती है। इस भजन के माध्यम से महाकाल के दरबार में भक्ति की शक्ति और उनका आशीर्वाद महसूस किया जा सकता है।

गीत के बोल:
भोले के दर पे,
आकर तो देखो,
किस्मत को अपनी,
बनाकर तो देखो,
है कैसा सुकून मेरे,
दिल में है आया,
एक बार उज्जैन,
आकर तो देखो।।

यह दर तेरा भोले,
जग से है न्यारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा,
हर एक भक्त आके,
लगाए ये नारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा।।

रोता हुआ जो बाबा,
तेरे दर पे आया,
मन की मुरादें,
पूरी कर आया,
गूंजे जहां में,
तेरा जयकारा,
दरबार तेरा,
लगे हमको प्यारा।।

भोले के दर पे,
आकर तो देखो,
किस्मत को अपनी,
बनाकर तो देखो,
है कैसा सुकून मेरे,
दिल में है आया,
एक बार उज्जैन,
आकर तो देखो।।

Credit Details :

Song: Ujjain Aakar To Dekho
Singer: Gajendra Pratap Singh
Lyrics: Gajendra Pratap Singh
Music: Nikhar Juneja

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।