Current Date: 19 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Kalyug Me Shivyug Aaya Hai - कलयुग में शिवयुग आया है

- Gajendra Pratap Singh


🎵कलयुग में शिवयुग आया है🎵

🙏 गायक: गजेंद्र प्रताप सिंह
🎼 गीत: गजेंद्र प्रताप सिंह

विवरण:
गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गाया गया "कलयुग में शिवयुग आया है" भजन शिव भक्ति और महादेव की कृपा से भरे इस शिवयुग की महिमा का वर्णन करता है।
शिव मंदिरों में भक्तों की आस्था और उनके मूलमंत्र की शक्ति को यह भजन उजागर करता है।
कलयुग में महादेव की उपस्थिति हर कण में महसूस होती है, और उनकी कृपा से भक्तों को अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है।
यह भजन शिव भक्ति के माध्यम से हर भक्त के जीवन में नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।
"कलयुग में शिवयुग आया है" सुनकर आप भी शिव भक्ति के इस दिव्य युग का अनुभव करेंगे।

गीत के बोल:
कलयुग में शिवयुग आया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
हर भगत ने तुझको पाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥

शिव मंदिर में तेरे भगत खड़े,
तेरे नाम की अलख जगाए खड़े,
मूलमंत्र उन्हें अब भाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
कलयुग में शिवयुग आया हैं,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥

पंडालों में भारी भीड़ पड़ी,
शिव कृपा की ऐसी होड़ लगी,
कण कण में शंकर समाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
कलयुग में शिवयुग आया हैं,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥

कलयुग में शिवयुग आया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,
हर भगत ने तुझको पाया है,
महादेव ये तेरा रचाया है ॥

Credit Details :

Song: Kalyug Me Shivyug Aaya Hai
Singer: Gajendra Pratap Singh
Lyrics: Gajendra Pratap Singh

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।