🎵भोलेनाथ मैं आया तेरा चरणों में🎵
🙏 गायक: गजेंद्र प्रताप सिंह
🎼 संगीत: निखार जुनेजा
विवरण:
भोलेनाथ मैं आया तेरे चरणों में, गजेंद्र प्रताप सिंह की मधुर आवाज़ में, भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था और समर्पण का भजन है। "अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ, मैं आया तेरे चरणों में" जैसे शब्द भगवान शिव के प्रति पूरी श्रद्धा और विश्वास को दर्शाते हैं। इस भजन में शिव की महिमा और उनके द्वारा भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरी करने की शक्ति का वर्णन किया गया है। शिव की शरण में आने से जीवन में शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। सुनें और भोलेनाथ की कृपा से अपने जीवन को सँवारें।आराधना हर दिल को शिवमय कर देगी। सुनें और शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।
गीत के बोल:
अब सबकुछ सम्भालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में,
तेरे द्वार खड़ा हूँ लाचार,
बस जाओ मेरे कण कण में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।
जटा में तेरी गंग की धारा,
गले लिपटाए भोले सर्पो की माला,
त्रिनेत्रों से सबको देखे,
सब कहते उसे त्रिनयन वाला,
बस तुझसे लगाऊं भोले आस,
बस जाओ मेरे कण कण में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।
अमृत का मुझे मोह नहीं है,
तू विष दे मुझे वो भी प्रिय है,
शिव के जैसा इस दुनिया में,
और कोई भी दयालु नहीं है,
मेरे दिल में रमा है तेरा नाम,
मैं आया तेरे चरणों में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।
अब सबकुछ सम्भालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में,
तेरे द्वार खड़ा हूँ लाचार,
बस जाओ मेरे कण कण में,
अब सबकुछ संभालो भोलेनाथ,
मैं आया तेरे चरणों में।।
Credit Details :
Song: Bholenath Main Aaya Tera Charano Me
Singer: Gajendra Pratap Singh
Music Director: Nikhar Juneja
Lyricist: Prachi Bharti
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।