🎵भोले तेरे गांव में🎵
🙏 गायक: गजेंद्र प्रताप सिंह
🎼 संगीत: मयूर पांडे
विवरण:
गजेन्द्र प्रताप सिंह का भजन भोले तेरे गाँव में भगवान शिव के प्रति पूर्ण समर्पण और भक्ति को दर्शाता है। इस भक्ति गीत में शिव के साथ जीवन बिताने की प्रार्थना की गई है, और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सच्ची श्रद्धा और सेवा की भावना को व्यक्त किया गया है। गीत में भक्त भगवान शिव को अपने जीवन का आधार मानते हैं और उनका नाम जपने को अपनी जीवन रेखा मानते हैं। यह भजन भक्तों को शांति, समर्पण और आस्था का अनुभव कराता है।
गीत के बोल:
भोले तेरे गांव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही,
मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले,
जब भी जनम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
तू है मेरे साथ,
किस बात की फिकर मुझे,
तू ना रूठ जाए,
मेरे नाथ है ये डर मुझे,
जाना नहीं मांगने,
खैरात किसी दर मुझे,
जो भी मिले तुझसे,
उसी में है सबर मुझे,
मर्जी है तेरी चाहे
खुशी दे या गम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
बाबा मेरी जिंदगी,
तुम्हारी है गुलाम,
आती जाती सांसों में,
रटू मैं तेरा नाम,
वारू तेरे दर पे,
ये जीवन तमाम,
मेरे रोम रोम पे,
लिखा है तेरा नाम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
भोले तेरे गांव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही,
मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले,
जब भी जनम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी।।
Credit Details :
Song: Bhole Tere Gaon Mein
Singer: Gajendra Pratap Singh
Music: Mayur Pandey
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।